ऑटोमोबाइल

Toyota ने बढ़ाए फॉर्च्यूनर एसयूवी के दाम, यहां जानें वेरिएंट वाइज नई कीमतें

Toyota Fortuner Price Hike 2025: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। हालांकि, कीमत बढ़ोतरी के बाद यह पहले से ज्यादा महंगी हो गई है।

2 min read
Jan 14, 2025

Toyota Fortuner Price Hike: टोयोटा ने अपनी पॉपुलर बिग-साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमतों में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी कर दी है। फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड और लेजेंडर लाइन-अप में उपलब्ध है। इस कीमत बढ़ोतरी के तहत कुछ वेरिएंट्स 50,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। चलिए जानते हैं बढ़ी हुई कीमतों और फॉर्च्यूनर के की-फीचर्स के बारे में।

महंगे हुए फॉर्च्यूनर के ये वेरिएंट्स

GR-S वेरिएंट - 50,000 रुपये महंगा हुआ है।
2.8 डीजल MT 4x2 - 40,000 रुपये की बढ़ोतरी।
2.8 डीजल AT 4x2 - 40,000 रुपये महंगा।
2.8 डीजल MT 4x4 और AT 4x4 - दोनों की कीमत में भी 40,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

लेजेंडर की कीमतें भी बढ़ीं

2.7 पेट्रोल MT 4x2 और AT 4x2 - दोनों वेरिएंट्स की कीमत 35,000 रुपये बढ़ाई गई है।
2.8 डीजल 4x2 AT और 4x4 AT - इनकी कीमत में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Toyota Fortuner Powertrain: कैसा है पावरट्रेन?

टोयोटा फॉर्च्यूनर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें पहले विकल्प के तौर पर 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 186 bhp/245 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। दूसरे विकल्प के तौर पर 2.8-लीटर डीजल इंजन मौजूद है, जो 204 bhp/500 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।

Toyota Fortuner Features: कैसे हैं फीचर्स

फॉर्च्यूनर के फीचर्स की बात करें तो इसमें - 9-इंच टचस्क्रीन, 18-इंच अलॉय व्हील्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग आदि शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से एसयूवी में स्टेबिलिटी कंट्रोल, 7-एयरबैग जैसी सुविधांए मिलती हैं।

Toyota Fortuner Price: कितनी है कीमत?

भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 51.44 लाख रुपये तक जाती है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। हालांकि, हालिया कीमत बढ़ोतरी के बाद यह पहले से ज्यादा महंगी हो गई है, लेकिन इसकी पॉपुलर्टी और फीचर्स इसे अब भी एक प्रीमियम ऑप्शन बनाते हैं।

Updated on:
15 Jan 2025 06:06 pm
Published on:
14 Jan 2025 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर