Toyota Innova Crysta: इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ आती है। इसमें 150hp और 343Nm आउटपुट वाला 2.4-लीटर इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Toyota Innova Crysta Waiting Period: दिग्गज कार मेकर कंपनी Toyota ने 2022 में नई इनोवा हाइक्रॉस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, इसके बावजूद भी इनोवा क्रिस्टा ब्रांड की लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। यह भरोसेमंद MPV फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही नहीं बल्कि निजी खरीदारों के लिए भी पहली पसंद बनी हुई है। इसी बीच इसके वेटिंग पीरियड से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। अगर आप भी इनोवा क्रिस्टा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि इस कार पर कितना वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
टोयोटा के मुताबिक, इनोवा क्रिस्टा के वोटिंग पीरियड में कमी आई है, जहां पहले इस कार के लिए आपको इस साल जुलाई में पांच महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा था वहीं घटकर 2-3 महीने के आसपास पहुंच गया है। क्रिस्टा के लोवर वेरिएंट के लिए 2 महीने का ही इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, इस साल मई में लॉन्च किए गए मिड-स्पेक वेरिएंट इनोवा क्रिस्टा जीएक्स + के लिए आपको तीन महीने से थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।
इनोवा क्रिस्टा जीएक्स + वेरिएंट में, एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें रिवर्स कैमरा, ऑटो-फोल्ड मिरर, डैश कैम, डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, वुडेनपैनल्स और प्रीमियम फैब्रिक सीट्स की वजह से निजी खरीदारों और फ्लीट ऑपरेटरों के बीच पॉपुलर है।
फुली लोडेड क्रिस्टा ZX वेरिएंट पर भी लगभग इतना ही वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पॉपुलर MPV कुछ आउटलेट्स पर एक महीने से भी कम समय में उपलब्ध है, हालांकि इसकी निर्भरता इन्वेंट्री स्टॉक पर है।
इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ आती है। इसमें 150hp और 343Nm आउटपुट वाला 2.4-लीटर इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। प्राइस की बात करें तो, 19.99 लाख रुपये से 26.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। भारत में इनोवा क्रिस्टा का मुकाबला अर्टिगा, किआ कैरेंस और मारुति XL6 जैसी छोटी MPV से होता है।
डिस्क्लेमर - डीलर और लोकेशन के हिसाब से वेटिंग पीरियड अलग-अलग हो सकता है, सटीक जानकारी के लिए अपने निकटतम डीलरशिप से संपर्क करें।