ऑटोमोबाइल

TVS iQube vs Bajaj Chetak 3503? जानें किस स्कूटर से होगा आपका रोज का सफर सस्ता और स्मार्ट

TVS iQube vs Bajaj Chetak 3503: अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार साबित होगी। आइए जानते हैं दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बीच प्रमुख अंतर क्या हैं?

2 min read
May 01, 2025
TVS iQube vs Bajaj Chetak 3503

TVS iQube vs Bajaj Chetak 3503: में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग को तेजी से बढ़ाया है। खासकर बजट सेगमेंट में किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड चरम पर है। इस कैटेगरी में दो बड़े नाम TVS iQube और Bajaj Chetak 3503 शामिल हैं। बजाज ने हाल ही में अपने चेतक पोर्टफोलियो में नया 3503 मॉडल पेश किया है, जिसका सीधा मुकाबला TVS iQube के 3.4 kWh वेरिएंट से है।

अगर आप भी इन दोनों में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार साबित होगी। आइए जानते हैं दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बीच प्रमुख अंतर क्या हैं?

TVS iQube vs Bajaj Chetak 3503: कीमत में मामूली फर्क

Bajaj Chetak 3503 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये है, जबकि TVS iQube (3.4 kWh वेरिएंट) की कीमत 1.09 लाख रुपये के करीब है। दोनों की कीमत लगभग बराबर है, इसलिए यहां फैसला फीचर्स और परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाना चाहिए।

रेंज और बैटरी परफॉर्मेंस

Bajaj Chetak 3503 में 3.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर करीब 155 KM की रेंज ऑफर करती है। इसे 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे 25 मिनट का समय लगता है। वहीं, TVS iQube में 3.4 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज होने पर 100 KM की रेंज देती है। इसे 80% तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है।

स्पीड और मोटर क्षमता

जहां तक टॉप स्पीड की बात है, TVS iQube बाजी मार लेता है। इसमें 4.4 kW की मोटर लगी है जो 78 किमी/घंटा तक की स्पीड देती है। इसके मुकाबले, Bajaj Chetak 3503 में 4 kW की BLDC मोटर है, जिसकी अधिकतम स्पीड 63 किमी/घंटा है। सिटी राइडिंग के लिहाज से दोनों ठीक हैं, लेकिन ज्यादा पावर चाहने वालों के लिए iQube बेहतर साबित होगा।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Chetak 3503 में एक कलर LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड, और म्यूजिक कंट्रोल जैसे काम के फीचर्स मिलते हैं। इसका अंडरसीट स्टोरेज 35 लीटर का है, जो इस कैटेगरी में काफी अच्छा है। दूसरी ओर, TVS iQube में 7-इंच की TFT टचस्क्रीन, जॉयस्टिक नेविगेशन, रिवर्स मोड, और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं। इसका अंडरसीट स्टोरेज 32 लीटर है।

किसे चुनना है समझदारी?

Bajaj Chetak 3503 उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो ज्यादा रेंज, क्लासिक डिज़ाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी की तलाश में हैं। वहीं, TVS iQube उन लोगों को पसंद आएगा जो मॉडर्न फीचर्स, हाई स्पीड और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली स्कूटर की चाह रखते हैं।

अगर आप ज्यादा रेंज को प्राथमिकता देते हैं तो चेतक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन अगर स्मार्ट फीचर्स और तेज स्पीड चाहिए, तो iQube को जरूर देखें।

Published on:
01 May 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर