ऑटोमोबाइल

फैमिली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत में जल्द आ रही हैं ये 4 दमदार 7-सीटर SUV

Upcoming 7 Seater SUVs: अगर आप फैमिली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भारत में जल्द लॉन्च होने वाली ये 4 दमदार 7-सीटर SUVs आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं, जानिए इन SUVs से जुड़ी डिटेल्स।

3 min read
Mar 29, 2025

Upcoming 7 Seater SUVs in India: भारत में फुल-साइज 7-सीटर SUV सेगमेंट में जल्द ही नए मॉडल्स की एंट्री होने वाली है। Toyota, Skoda, MG और Isuzu जैसी कंपनियां अपने नए प्रीमियम SUV मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अब तक इस सेगमेंट में Toyota Fortuner का दबदबा रहा है, लेकिन नई SUVs इसे कड़ी टक्कर देने आ रही हैं। ये गाड़ियां दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होंगी। आइए जानते हैं उन SUVs के बारे में, जो Fortuner को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

New Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq सीधे तौर पर Fortuner जैसी गाड़ियों की कॉम्पटीटर नहीं है, लेकिन इसका प्रीमियम लुक और बेहतरीन फीचर्स इसे एक दमदार विकल्प बनाते हैं। नई जनरेशन Kodiaq भारत में जल्द लॉन्च होगी और इसमें अपग्रेडेड डिजाइन, ज्यादा लग्जरी केबिन और नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

MG Majestor

    MG की यह नई SUV कंपनी की मौजूदा Gloster का प्रीमियम वर्जन होगी। यह Gloster के 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी, जो 213 बीएचपी पावर और 478 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा और ग्राहकों को 4WD सिस्टम का विकल्प भी दिया जाएगा। MG Majestor को हाल ही में Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया गया था। यह Fortuner Legender की तरह ही Gloster के साथ बेची जाएगी, लेकिन इसमें कई एक्सटीरियर अपग्रेड्स किए गए हैं।

    Isuzu MU-X Facelift

      Isuzu ने हाल ही में अपनी MU-X का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है, जिसमें नया 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 161 बीएचपी पावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एडवांस टर्बोचार्जर और बेहतर दहन तकनीक दी गई है, जिससे इसका पावर आउटपुट स्मूद और इंजन ऑपरेशन शांत रहेगा। इस गाड़ी को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है, और जल्द ही इसे भारत में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इस पर कंपनी ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

      Toyota Fortuner MHEV

        Toyota अपने पॉपुलर Fortuner के लिए 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को तैयार कर रही है। इस हाइब्रिड सेटअप को 2.8-लीटर फोर-सिलेंडर GD-सीरीज डीजल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे इसकी माइलेज बढ़ेगी, इमिशन कम होगा और लो-स्पीड परफॉर्मेंस में सुधार होगा। Fortuner भारत में पहले से ही काफी पॉपुलर है, ऐसे में इस नए माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन के इस साल लॉन्च होने की संभावना काफी ज्यादा है।

        Published on:
        29 Mar 2025 12:16 pm
        Also Read
        View All

        अगली खबर