ऑटोमोबाइल

भारत में जल्द आ रही हैं ये MPV Cars, आपको किसका है इंतजार?

Upcoming MPV Cars in 2025 in India: ये सभी अपकमिंग मॉडल भारत के तेजी से बढ़ते एमपीवी सेगमेंट में ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन देंगे।

2 min read
Jan 13, 2025

Upcoming MPV Cars in 2025: भारतीय कार बाजार में एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) सेगमेंट लगातार पॉपुलर हो रहा है। इसका अंदाजा मारुति सुजुकी की 7-सीटर अर्टिगा की सफलता से लगाया जा सकता है, जिसे 2024 में 1.90 लाख नए ग्राहक मिले हैं। इसी को देखते हुए ऑटोमेकर कंपनियां भी इसी सेगमेंट में कई कारें लानें की तैयारी कर रही हैं। चलिए इन 5 अपकमिंग एमपीवी मॉडल्स के बारे में जानते हैं।

Kia Carens Facelift: किआ कैरेंस फेसलिफ्ट

किआ जल्द ही अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लेन की तैयारी कर रही है। इस अपडेटेड वर्जन में नए एलईडी हेडलैम्प, स्लिम लाइट बार, रिफ्रेश्ड ग्रिल, और नए अलॉय व्हील शामिल होंगे। इसके फ्रंट और रियर बंपर को भी नया डिजाइन मिलेगा। हालांकि, इंजन और पावरट्रेन में बदलाव की उम्मीद नहीं है, जो मौजूदा मॉडल की तरह ही बरकरार रखा जाएगा।

Kia Electric RV: किआ इलेक्ट्रिक आरवी

किआ एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च करने की प्लानिंग रही है, जिसे कैरेंस के प्लेटफॉर्म पर तैयार जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। यह अपकमिंग ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे कार ऑनर्स को फास्ट चार्जिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।

MG M9: एमजी एम9

MG मोटर भारत में अपनी लग्जरी एमपीवी M9 लॉन्च करने वाली है, जिसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में Mifa 9 के नाम से शोकेस किया गया था। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस एमपीवी में 90kWh की बैटरी होगी, जो 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। यह ईवी भारत में CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट से लाई जा सकती है, जिससे यह प्रीमियम ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सकती है।

Toyota Innova EV: टोयोटा इनोवा ईवी

टोयोटा अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की प्लानिंग कर रही है। इसे भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें लंबी बैटरी रेंज और प्रीमियम फीचर्स होंगे।

Maruti Suzuki और Toyota Compact MPV

मारुति सुजुकी और टोयोटा मिलकर एक कॉम्पैक्ट एमपीवी तैयार कर रही हैं, जिसका कोडनेम YDB है। इस मॉडल की जगह अर्टिगा के नीचे होगी और रेनॉल्ट ट्राइबरजैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। इसमें 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो इसे फ्यूल एफिसिएंट बनाएगा।

ये सभी अपकमिंग मॉडल भारत के तेजी से बढ़ते एमपीवी सेगमेंट में ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन देंगे।

Updated on:
15 Jan 2025 06:10 pm
Published on:
13 Jan 2025 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर