ऑटोमोबाइल

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले Virat Kohli, लग्जरी कारों के हैं King, देखिए लिस्ट

Virat Kohli Luxury Car Collection: विराट कोहली न केवल क्रिकेट के 'किंग' हैं बल्कि लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके गैराज में बेंटले, ऑडी, लेम्बोर्गिनी और रेंज रोवर जैसी कारें हैं जिनकी कुल कीमत करोड़ो में है।

3 min read
May 12, 2025
Virat Kohli Luxury Car Collection

Virat Kohli Luxury Car Collection: भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। 36 साल की उम्र में कोहली ने अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है। जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए जिसमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। लेकिन क्रिकेट के मैदान के बाहर भी कोहली का रुतबा कम नहीं है। किंग कोहली लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं।आइए जानते हैं कोहली के करोड़ों रुपये की कारों के इस शानदार कलेक्शन के बारे में।

Bentley Continental GT Mulliner

इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है। इसका 4.0-लीटर V8 इंजन 500 हॉर्सपावर की ताकत देता है। कोहली इसे दिल्ली की सड़कों पर अक्सर ड्राइव करते नजर आते हैं। इसका रॉयल लुक और परफॉर्मेंस इसे खास बनाता है।

Lamborghini Huracan

करीब 3.2 करोड़ रुपये की यह सुपरकार कोहली के कलेक्शन की शान है। इसका V10 इंजन और सीजर्स डोर्स इसे रोड पर सबसे आकर्षक बनाते हैं। यह महज 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Porsche 911

विराट कोहली के पास Porsche 911 Turbo S है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ती है। इस कार का नंबर 0018 है जो उनकी जर्सी नंबर 18 से मेल खाता है।

Audi R8 V10 Plus

लगभग 2.7 करोड़ रुपये की यह कार ऑडी के साथ कोहली के खास रिश्ते को दिखाती है। इसका 5.2-लीटर V10 इंजन 610 हॉर्सपावर की ताकत देता है जो इसे रेसिंग ट्रैक के लिए परफेक्ट बनाता है।

Range Rover Vogue

3 करोड़ रुपये के करीब की यह SUV कोहली की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। इसका 4.4-लीटर डीजल इंजन 335 हॉर्सपावर और 740 Nm टॉर्क देता है। कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का इसे अक्सर मुंबई में इस्तेमाल करते हैं।

Audi A8L

1.98 करोड़ रुपये के करीब की यह लग्जरी सेडान कम्फर्ट और स्टाइल के लिए जानी जाती है। इसका 6.3-लीटर इंजन 494 हॉर्सपावर की ताकत देता है जो लम्बे सफर के लिए बढ़िया है।

Audi R8 LMX

ऑडी R8 LMX एक लिमिटेड एडिशन सुपरकार है जिसे ऑडी ने 2014 में लॉन्च किया था। यह कार दुनिया भर में केवल 99 यूनिट्स में बनाई गई है। भारत में इसकी कीमत लगभग 2.97 करोड़ रुपये थी। अब अंत में खास बात, कि विराट कोहली के कलेक्शन में Audi R8 LMX वो कार है जो किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के पास नहीं है।

Published on:
12 May 2025 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर