ऑटोमोबाइल

लॉन्च से पहले Volkswagen Tiguan R Line SUV का खुलासा, जानें इंजन, फीचर्स और कलर ऑप्शन

Volkswagen Tiguan R Line भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इसमें 204hp का दमदार इंजन, 4Motion AWD, 12.9-इंच टचस्क्रीन, ADAS फीचर्स और 6 मोनो-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे। जानें इसकी संभावित कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी।

1 minute read
Mar 25, 2025
Volkswagen Tiguan R Line (Image Source: Volkswagen)

Volkswagen ने भारत में Tiguan R Line की बुकिंग शुरू कर दी है। यह SUV 14 अप्रैल को लॉन्च होगी और CBU (Completely Built Unit) के रूप में आएगी। कंपनी ने इसके इंजन, फीचर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा की है। चलिए जानते हैं इस अपकमिंग कार से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

Volkswagen Tiguan R Line: इंजन और गियरबॉक्स

Tiguan R Line में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204hp पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह SUV 0-100 किमी/घंटा मात्र 7.1 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 229 किमी/घंटा है।

Volkswagen Tiguan R Line Colors: कलर ऑप्शन

Volkswagen Tiguan R Line 6 मोनो-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिसमें Persimmon Red Metallic, Nightshade Blue Metallic, Grenadilla Black Metallic, Oryx White Mother of Pearl Effect, Cipressino Green Metallic और Oyster Silver Metallic विकल्प शामिल हैं।

Volkswagen Tiguan R Line Features: इंटीरियर और फीचर्स

इस SUV में स्पोर्टी सीटें, एंबियंट लाइटिंग, 10.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो नए MIB4 OS पर चलेगा और OTA अपडेट सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, ADAS फीचर्स जैसे एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी मिलेंगे।

Volkswagen Tiguan R Line Price: कितनी होगी कीमत?

Tiguan R Line की एक्स-शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये हो सकती है। पहले से उपलब्ध Volkswagen Tiguan की कीमत 38.17 लाख रुपये थी, लेकिन यह CKD (Completely Knocked Down) यूनिट थी। चूंकि Tiguan R Line CBU के रूप में लाई जा रही है, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होगी।

Published on:
25 Mar 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर