अयोध्या

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हाईअलर्ट पर प्रशासन, किए गए ये इंतजाम

अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मंगलवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

2 min read
Apr 15, 2025

अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल रविवार को भेजा गया था, जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की बात के साथ-साथ सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी।

हरकत में आए सुरक्षा बल

ईमेल प्राप्त होते ही अयोध्या प्रशासन और सुरक्षा बल हरकत में आ गए। पूरे मंदिर क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। बावजूद इसके, मामले की गंभीरता को देखते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लेखा अधिकारी महेश कुमार ने साइबर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर एफआईआर लिखी गई।

राम मंदिर देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस कारण सुरक्षा को लेकर प्रशासन शुरू से ही सतर्क रहा है, लेकिन धमकी के बाद अब अतिरिक्त बलों की तैनाती और निगरानी के उपाय और मजबूत कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारियों को भी आए मेल

जानकारी के अनुसार, सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। अयोध्या के अलावा बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली जैसे जिलों के अधिकारियों को भी मेल के माध्यम से उनके कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जांच में सामने आया है कि ये ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजे गए मेल में सीधे तौर पर लिखा गया था कि “मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो”, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मेल के बाद पूरे अयोध्या शहर और मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले की निगरानी की जा रही है।

साइबर सेल ने धमकी देने वालों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है और ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को उच्च प्राथमिकता पर रखकर जांच में जुटी हैं, ताकि समय रहते किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके। धमकी का ईमेल मिलने के बाद मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रविवार को भेजे गए ईमेल में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी गई थी।

Updated on:
15 Apr 2025 09:54 pm
Published on:
15 Apr 2025 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर