अयोध्या

हार से बौखलाए अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा-अयोध्या की हार, मिल्कीपुर की जीत…

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम आने के बाद समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Feb 09, 2025
अखिलेश यादव

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव सरकार पर हमलावर दिखें। उन्होंने मतदान करा रहे अधिकारीयों के लिए पुरस्कार की बात कही। अखिलेश यादव ने अयोध्या की हार और मिल्कीपुर की जीत पर भी तुलनात्मक बयान दिया। 

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने आपने उत्तर प्रदेश की लूट देखी है। जो लोग मिल्कीपुर जीतकर के कोई संदेश देना चाहते हैं। अयोध्या की हार, मिल्कीपुर की जीत बराबर नहीं कर सकती है। अयोध्या की हार हमेशा-हमेशा के लिए अयोध्या की हार रहेगी। मिल्कीपुर की जीत उसका बदला नहीं हो सकता है। 

अयोध्या का बदला कुछ नहीं हो सकता 

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि मिल्कीपुर जीतकर के बदला ले लिया अयोध्या का बदला कोई नहीं हो सकता। अयोध्या की जनता ने अयोध्या में जिताया था। ये चुनाव भी जीत जातें लेकिन उन्होंने बड़े पैमाने पर बेईमानी की है। इस तरह का जो काम किया है चार सौ तीन में आकर चार सौ बीसी नहीं चले वाली है आने वाले दिनों में।

मिल्कीपुर में सपा की हुई हार 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बड़ी हार हुई है। सपा ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने बेटे अजित प्रसाद को चुनावी मैदान में उतरा था। भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में चन्द्रभानु पासवान को टिकट दिया था। बीजेपी ने सपा को 61 हजार मतों से करारी शिकस्त दी है। 

Also Read
View All

अगली खबर