Awadhesh Prasad: संसद में शपथ ग्रहण के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या वासियों को प्रणाम किया और उनका आभार जताया है।
Awadhesh Prasad: 18वीं लोकसभा के लिए यूपी के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने शपथ ग्रहण के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर संसद में शपथ ग्रहण की तस्वीर शेयर की और लिखा, “प्रणाम अयोध्या, धन्यवाद अयोध्या।” बता दें कि सांसद अवधेश पासी की शपथ लोकसभा में सबसे अधिक समय की थी। उन्होंने शपथ ग्रहण में दो मिनट से ज्यादा का वक्त लिया।
सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट पर लिखा, “प्रणाम अयोध्या, धन्यवाद अयोध्या। शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हुई। लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद (अयोध्या) का विकास ही मेरी प्राथमिकता और जनता की सेवा ही मेरा कर्तव्य।”
शपथ लेने के बाद अवधेश प्रसाद ने भारतीय संविधान की प्रति को उठाते हुए संविधान जिंदाबाद का नारा लगाया। संविधान की जय करने के बाद उन्होंने कहा- “माननीय नेताजी अमर रहें, वीरांगना उधा देवी अमर रहे, महाराज बिजली पासी अमर रहे, माननीय अखिलेश यादव जिंदाबाद, पीडीए जिंदाबाद, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद, उनका संविधान जिंदाबाद” के नारे लगाए। आपको बता दें कि संसद के विशेष सत्र के पहले दिन अखिलेश यादव एक हाथ में संविधान की कॉपी पकड़े हुए तो दूसरे हाथ से अयोध्या सीट से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ थामे नजर आए।