Tirupati Prasadam Row: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। तिरुपति में बालाजी के मंदिर में प्रसाद में मिले जानवरों के अंश पर अवधेश प्रसाद ने क्या कहा है आइये बताते हैं
Tirupati Prasadam Row: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि भाजपा को अफवाह फैलाने में महारत है। ये विश्वसनीय चीज नहीं है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता... इस तरह की बात करना इस देश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी क्या क्या करेगी, किस तरह अफवाह फैलाएगी? इसमें तो इन्हे महारत हासिल है। ये भारतीय जनता पार्टी का अफवाह है। सारे रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी के दबाव से आ रहे हैं। इस तरह के रिपोर्ट देने का मतलब सम्प्रदायकता को बढ़ावा देना है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं भगवान रामलला और बाला जी भक्त हूँ। यदि ऐसी शिकायत मिली है तो जहां का मामला है वहां कि सरकार उचित कदम उठाएगी। हमलोग उत्तर प्रदेश में ध्यान रखेंगे। जो भी ऐसा किया है उसके खिलाफ कानून काम करेगा।