अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव के लिए सज रही Ayodhya, जलेंगे 25 लाख दीये, बनेगा नया रिकॉर्ड

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। साल 2024 का दीपोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव होगा।

less than 1 minute read
Aug 31, 2024

Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में आठवें दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी 30 अक्टूबर को 25 लाख से अधिक दीये जलाकर एक बार पुनः विश्व रिकार्ड बनाने के लिए होमवर्क शुरू हो गया है। दीपोत्सव मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एसएस मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया है।

जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर अवध विवि दीपोत्सव-2024 में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की कमर कस ली है। विवि के लगभग 27 हजार वालेंटियर 25 लाख से अधिक दीये जलाकर पिछले विश्व रिकार्ड 22 लाख 75 हजार दीये का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भव्य दीपोत्सव आयोजित होगा।

राम की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर भी जलेंगे दीये

अयोध्या के राम की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर दीये जलाकर रिकार्ड बनाया जाएगा। मालूम हो कि दीपोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की आयोजन समिति के साथ एक सितम्बर को बैठक प्रस्तावित है। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने समस्त कार्यों को दीपोत्सव से पूर्ण ढंग से कार्य को कराने के कड़े निर्देश दिए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर