11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या हाईवे पर बोलेरो-ट्रैक्टर से टकराई मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल घटना को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में मध्य प्रदेश रीवा के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी लोग रामलला का दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident

सांकेतिक फोटो सोर्स पत्रिका

अयोध्या के भदरसा इलाके में प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज के रहने वाले चित्रसेन पटेल अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। सभी लोग बुधवार को बोलेरो से रवाना हुए थे। बृहस्पतिवार तड़के करीब पांच बजे जब वे कल्याण भदरसा क्षेत्र के पास पहुंचे। तभी चालक को झपकी आ गई। जिससे वाहन नियंत्रण खोकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से भीड़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। टक्कर में बोलेरो सवार चित्रसेन की बेटी अंकिता पटेल (25), महेंद्र मणि पटेल की पत्नी मीराबाई (25) और चालक राम यश मिश्रा (50) की मौके पर मौत हो गई।

यह लोग हुए घायल

जबकि चित्रसेन, उनकी पत्नी चंद्रकला (45), बेटा तनुज पटेल (20), दीपक कुमार पटेल (35), सरोज मणि पटेल की पत्नी कुसुम (35) और बेटा आशीष पटेल (23), हरिकेश का पांच वर्षीय पुत्र शिवांश पटेल और उसकी मां शशि पटेल (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक बोले- घायलों का इलाज जारी

सूचना पर पहुंची पूराकलंदर थाना पुलिस ने तीन एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार जारी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा के अनुसार, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग