अयोध्या

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन का नया रिकॉर्ड 6 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, पांच जिले के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

New record for Ramlala Darshan: प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। माघी पूर्णिमा पर रातों-रात करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए। गोंडा सहित पांच जिलों के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और बाराबंकी मार्ग पर कल भयंकर जाम की स्थिति बनी रही।

2 min read
Feb 14, 2025
रामलला मंदिर

More Than 6 lakh devotees reached Ram Mandir: प्रयागराज महाकुंभ से माघ पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। बाराबंकी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, मार्ग पर बृहस्पतिवार को भारी जाम लग रहा। जाम का सबसे विकराल रूप अयोध्या में देखा गया। एक अनुमान के मुताबिक बृहस्पतिवार को करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले की सीमा से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, लखनऊ, रायबरेली मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

Ram Mandir: प्रयागराज से माघ पूर्णिमा का स्नान कर रातोंरात 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पंहुच गए। अत्यधिक भीड़ को देखकर अधिकारियों ने ग्राउंड जीरो पर उतर कर कमान संभाली। गुरुवार को सुबह से लेकर देर शाम तक रामजन्मभूमि और हनुमान गढ़ी पर श्रद्धालुओं की कतार टूटी नहीं। तीन किलोमीटर के क्षेत्रफल में केवल श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। गुरुवार को छह लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला के दर्शन कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

जाम में फंसे जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार कटका सुल्तानपुर की कूरेभार में लगे जाम में फंस गए। पुलिस ने किसी तरह उन्हें जाम से निकला। इसी तरह अन्य प्रदेश के कई श्रद्धालुओं ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे प्रयागराज से अयोध्या के लिए निकले निकले हैं। 14 घंटे में किसी तरह प्रयाग पूरी पहुंचे हैं। डायवर्जन के नाम पर पुलिस रास्ते भटकती रही।

अयोध्या में भारी वाहनों की वजह से बाराबंकी में 19वें दिन जारी रहा डायवर्सन

अयोध्या में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक से अंबेडकर नगर और बाराबंकी में भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। बाराबंकी में 19 में दिन भी डायवर्सन लागू रहा। वाहनों को अयोध्या की तरफ जाने से पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर भी बैरियर लगा दिया है।

Published on:
14 Feb 2025 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर