अयोध्या

अयोध्या की दबंग लेडी दरोगा बन गई सिंघम …स्कूटी में ठोकर लगने पर खोई आपा, ई–रिक्शा चालक पर की थप्पड़ों की बरसात

अयोध्या की सड़कों पर स्कूटी से जाती हुई लेडी दरोगा अचानक सिंघम अवतार में आ गई। इसके बाद उसके कोप का शिकार एक ई रिक्शा चालक और उसमें बैठे यात्री हो गए। बात सिर्फ इतनी थी कि भीड़ होने से उसकी स्कूटी में टक्कर लग गई थी।

less than 1 minute read
May 26, 2025

अयोध्या में एक लेडी दरोगा का दबंग वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक ई रिक्शा चालक को दनादन थप्पड़ बरसाते दिख रही है। जब अंदर बैठी सवारी ने टोका तो वह भी मैडम के कोप का शिकार बना। सड़क पर लेडी दरोगा की यह करतूत देख पहले तो लोग भौचक्के हो गए इसके बाद विरोध जताया। भीड़ के उग्र होने पर दरोगा स्कूटी से भाग निकली। यह वीडियो फिलहाल 24 मई को बताया जा रहा है।

ई–रिक्शा से स्कूटी के टकराने पर लेडी दरोगा बनी सिंघम

वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी UP41 AF 1315 पर सवार लेडी दरोगा आती है। पहले ई–रिक्शा चालक से बहस करती हैं, फिर स्कूटी के पास जाकर डिग्गी से मोबाइल निकालती हैं। फोटो खींचती हैं। इसके बाद वह स्कूटी पर बैठकर ही चालक को थप्पड़ मारती हैं। जब रिक्शा में बैठे एक यात्री ने इसका विरोध किया, तो महिला दरोगा ने उसके साथ भी बदसलूकी की। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती लेडी दरोगा ने हेलमेट भी नहीं पहना था। यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था।

CO बोले…मामला संज्ञान में नहीं

आसपास के लोगों ने बताया कि महिला दरोगा का नाम शिखा सिंह है। वह राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र मैं तैनात हैं। परिक्रमा मार्ग स्थित ब्रह्मकुंड के पास उनकी स्कूटी की ई-रिक्शा टक्कर हो गई। इस पर वो गुस्सा गई और चालक के साथ भी अभद्रता की। इस बाबत CO आशुतोष तिवारी ने बताया कि इनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है, अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराकर उस पर आवश्यक कारवाई की जाएगी।

Published on:
26 May 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर