Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि भारत में वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन भी करेंगे।
Elon Musk: दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर होने की सूची में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने आएंगे। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत में व्यापार-संबंधी बैठकों में भाग लेंगे। उनकी यात्रा 1 से 6 जून तक चलेगी।
Elon Musk: टेस्ला और स्पेसX के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वह 4 जून को अयोध्या स्थित श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनका भारत का यह दौरा व्यापारिक मीटिंग के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ा है। बता दें कि एलन मस्क के पिता एरोल मस्क घरेलू चार्जिंग कंपनी सर्वाटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल होने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं।
घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में भी शामिल हो सकते हैं। एरोल मस्क ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है। पांच दिवसीय भारत दौरे के बाद वह छह जून को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। एलन मस्क के पिता के भारत दौरे को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।