Keshav Prasad Maurya ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव को लेकर सपा को घेरा है। आइये बताते हैं केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
Keshav Prasad Maurya ने उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा को घेरा है। केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में कहा है की बीजेपी जीत है।
Keshav Prasad Maurya ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता अब ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर होगी और न केवल 2024 के उपचुनाव बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का कमल खिलेगा।
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं। सीएम योगी जितनी बार अयोध्या आते हैं उतनी बार पांच हजार वोट कम हो जाता है। इस बार के उपचुनाव में अयोध्या की महान जनता बीजेपी को आइना दिखाएगी।