राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार को लेकर एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर घमासान मचा है। वही इस सीट से जीते सपा नेता अवधेश प्रसाद को जान का खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है।
फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की कुछ ही दिनों बाद बीजेपी का यहां से चुनाव हारना एक बड़ा सवाल पैदा करता है। अब लोग अयोध्या वासियों को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट करते और कोसते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर विजय प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जान का खतरा बताते हुए सपा नेता ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट बीजेपी की हार के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई है। इस लोकसभा सीट से सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद ने अपना परचम लहराया है। सपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अयोध्या वासियों को लोग कोसते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी के यहां से हारने के बाद उनके समर्थकों में साफ तौर पर गुस्सा सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। यहां तक है कि लोग अभद्र टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। यहां से जीते सपा नेता अवधेश प्रसाद को जान का खतरा बताते हुए समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है। उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। अपर मुख्य गृह सचिव को भेजे गए पत्र में सपा नेता ने कहा है कि सोशल मीडिया सहित विभिन्न सोशल साइट पर बीजेपी की हार के बाद अयोध्या के लोगों को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। यहां तक लोगों द्वारा धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में उन पर कभी भी कोई सुनियोजित अनहोनी या असामान्य घटना हो सकती है। यूपी में सपा का ग्राफ बड़ा है। पार्टी ने अपने दम पर 37 लोकसभा सीट पर कब्जा कर लिया है। इंडिया गठबंधन को मिलाकर 43 सीटों पर जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया।