अयोध्या

राम मंदिर में हाईटेक चश्मे से तस्वीरें क्यों ले रहा था युवक, जानें इस जासूसी चश्मे की किमत और खासियत

Ayodhya News: अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर प्रवेश कर गया। युवक परिसर में फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते समय लाइट जलने पर परिसर में तैनात वाचर को उस पर संदेह हुआ। उसने तत्काल युवक को पकड़ा तो पूरा मामला सामने आया।

2 min read
Jan 07, 2025

राम जन्मभूमि परिसर में सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर खुफिया कैमरों वाले चश्मे के साथ एक युवक राम मंदिर में प्रवेश कर गया। फोटो लेने के दौरान चश्मे की लाइट जलने पर वाचर को संदेह हो गया। इस पर युवक को पकड़ लिया गया। उसकी पत्नी भी साथ में थी। सुरक्षा एजेंसियों युवक से पूछताछ कर कर रही हैं।

पत्नी के साथ दर्शन करने आया था युवक

घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है। बड़ोदरा निवासी जानी जयकुमार पत्नी के साथ सोमवार को रामलला के दर्शन को आया था। वह राम जन्मभूमिपथ से सभी चेकिंग पॉइंट को पार कर परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया। फोटो लेने के दौरान चश्मे की लाइट जलने पर वाचर को संदेह हो गया। उसने तुरंत युवक को रोककर चश्मे के बारे में जानकारी ली तो उसके होश उड़ गए। युवक ने कैमरे वाला चश्मा पहन रखा था जिससे आसानी से फोटो क्लिक की जा सकती है। चश्मे के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए हैं। एक बटन भी है, जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती है।

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। युवक बड़ोदरा का व्यापारी है। एसएसएफ के वाचर अनुराग वाजपेयी को पुरस्कृत किया जाएगा।

अब आइए आपको बताते हैं इस हाईटेक चश्मे की खासियत

राम मं‌दिर परिसर में पकड़ा गया कैमरे वाला चश्मा हूबहू Meta Ray Ban WayFarer जैसा दिख रहा है। इस चश्मे में कैमरे के साथ-साथ बहुत से फीचर्स है। हालांकि रिपोर्ट्स में चश्में का नाम नहीं लिया है।

चश्मे की क्या है कीमत?

इस चश्मे की कीमत की बात करें तो, Ray-Ban की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे 379 अमेरिकी डॉलर में लिस्ट किया गया है। अगर इसे भारतीय करेंसी में बदलें, तो यह करीब 32,473 रुपये का पड़ता है। यह चश्मा आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें वॉयस कमांड और टच कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

Updated on:
07 Jan 2025 03:24 pm
Published on:
07 Jan 2025 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर