आजमगढ़

Azamgarh News: ससुराल में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी प्रेमिका, पति ने पकड़कर करा दी शादी

अपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी के साथ मिली पत्नी की शादी उसके पति ने करा दी।

less than 1 minute read
Apr 18, 2025

आजमगढ़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर अपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी के साथ मिली पत्नी की शादी उसके पति ने करा दी। मिली जानकारी के अनुसार चत्तुरपुर मधई पट्टी गांव निवासी एक युवक की शादी छह माह पहले 2024 में अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कला गांव निवासी एक युवती से हुई थी। हाल ही में युवक के चाचा का निधन हो गया, जिसके बाद नवविवाहिता अपनी ससुराल चत्तुरपुर मधई पट्टी आई थी। इस दौरान, विवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया।

खेत से गेंहू काटकर लौटा पति और करा दी शादी


परिजन उस समय गेंहू काटने खेत गए थे। लौटाने पर पति और ससुर ने बहू को प्रेमी के साथ बहू को घर के अंदर अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। फिर क्या था मौके पर ग्रामीण भी जुट गए। बहु के मायके भी खबर कर दी गई। मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पहले तो पुलिस ने समझाने बुझाने की काफी कोशिश की,परंतु मामला बनता न देखकर युवती की शादी उसके प्रेमी से करा दी। युवती प्रेमी के साथ उसके घर चली गई। वहीं युवती के पिता ने भी उससे अपने सारे संबंध तोड़ लिए।

Also Read
View All

अगली खबर