आजमगढ़

Azamgarh News: स्कूलों के संचालन का बदला समय, जानिए कब से कब तक चलेंगे स्कूल

शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के 11 अप्रैल 2025 के पत्र के आधार पर, जिलाधिकारी की अनुमति से 24 अप्रैल 2025 से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025
azamgarh news

आजमगढ़ में भीषण गर्मी और हीट वेव (लू-प्रकोप) के खतरे को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ के 11 अप्रैल 2025 के पत्र के आधार पर, जिलाधिकारी की अनुमति से 24 अप्रैल 2025 से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।


यह निर्देश परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मदरसा बोर्ड और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। साथ ही, स्कूलों में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आउटडोर शारीरिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सभी स्कूलों को इन निदेर्शों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। यह कदम बच्चों को गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए उठाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर