रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Accident news: रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक ढाबे से दावत कर लौट रहे थे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के छोटी हरैया गांव निवासी आकाश उपाध्याय अपने दोस्त श्रेयश सिंह (21), निवासी मातवरगंज, के साथ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया में स्थित एक ढाबे पर दावत में शामिल होने गए थे। रात में वापस लौटते समय कोटिला के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने आकाश उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, श्रेयश सिंह की हालत नाजुक होने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आकाश उपाध्याय के निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।