आजमगढ़

सोशल मीडिया पर खुलेआम कर रहा था यह काम, यू ट्यूबर पर हुई यह कारवाई

आजमगढ़ के कोतवाली में सोशल मीडिया के माध्यम से पोर्टल चलाने वाले राजीव तलवार के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजीव तलवार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जिले के पुलिस और प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों को गाली देने वाला वीडियो पोस्ट किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
May 11, 2024

जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोर्टल का संचालन करने वाले तथाकथित पत्रकार के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि तथाकथित पत्रकार सोशल मीडिया पर अधिकारियों को गाली दे रहा है। राजनैतिक दलों पर अभद्र कमेंट कर रहा है। इतना ही नही रंगदारी की भी मांग रहा है। जिसे संज्ञान में लेकर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने तथाकथित पत्रकार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमें तथाकथित पत्रकार राजीव तलवार को नामजद किया गया है।
इतना ही नहीं राजनैतिक दलों सपा, भाजपा व कांग्रेस पर भी अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से यह तथाकथित पत्रकार लोगों से एक-एक हजार रुपये गुंडा टैक्स/ रंगदारी भी मांग रहा है। शहर कोतवाल की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाल ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। विदित हो कि राजेश तलवार ने लोकसभा चुनाव के लिए बतौर निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया था, जो रद्द हो गया। वहीं पूर्व में भी वह लोकसभा, विधान सभा व नगर पालिका का भी चुनाव लड़ चुका है।

Published on:
11 May 2024 12:13 am
Also Read
View All

अगली खबर