बड़वानी

भूकंप से हिला मध्यप्रदेश, देर रात कांपी धरती, नींद में घरों से भागे लोग

Earthquake in MP: मध्य प्रदेश के बड़वानी और मुलताई क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई।

2 min read
May 05, 2025
Earthquake (पत्रिका)

Earthquake in MP: मध्य प्रदेश के बड़वानी और मुलताई(बैतूल) क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई। बड़वानी में रविवार शाम 5 से 5:15 बजे के बीच करीब डेढ़-दो मिनट तक कंपन महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र नर्मदा नदी से पांच किमी दूर था। स्थानीय भूकंप केंद्र की एमईक्यू मशीन ने इसकी पुष्टि की। व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि उनके कार्यालय में छत का पंखा हिलने लगा।

भूकंप केंद्र ने की पुष्टि

बड़वानी में स्थापित भूकंप केंद्र के ऑपरेटर हुकुम कुमार ने बताया कि केंद्र पर एमईक्यू मशीन संचालित होती है, जो 24 घंटे सुचारू रूप से चलती है। प्रतिदिन सुबह 8-9 बजे डेली रिपोर्ट नर्मदा नगर (पुनासा) सेंटर से जारी होती है। रविवार शाम बड़वानी क्षेत्र में करीब 5 से 5.15 के मध्यम डेढ़-दो मिनट के दरमियान जमीनी हलचल दर्ज की गई है। एमईक्यू मशीन में इसकी तीव्रता 2.8 रिक्टर स्केल दर्ज हुई है।

बर्तन खड़कने और फर्नीचर हिलने लगे

वहीं, बैतूल के मुलताई में शनिवार देर रात 9:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र मुलताई क्षेत्र के पास था। इंदिरा गांधी वार्ड में सबसे अधिक कंपन महसूस हुआ, जहां बर्तन खड़कने और फर्नीचर हिलने की बात सामने आई। इंदिरा गांधी वार्ड के बबलू साहू ने बताया वे घर में टीवी देख रहे थे तभी उन्हें अचानक खिडक़ी हिलने का अहसास हुआ वे तुरंत घर से बाहर निकले। तब तक कुछ और लोग भी बाहर निकल गए थे।

नेहरू वार्ड निवासी सलमान शाह ने बताया कि वार्ड में काफी लोगों ने कंपन महसूस किया है। वेबसाइट पर इसकी तीव्रता 2.8 बताई जा रही है जो कि काफ़ी कम है, इसीलिए बहुत से लोगों ने तो इसे महसूस भी नहीं किया। मामले में एसडीएम से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Published on:
05 May 2025 07:26 am
Also Read
View All

अगली खबर