MP News: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को मुंबई से इंदौर जा रही बस में आग लग गई।
MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी में बड़ा हादसा टल गया है। मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर इंदौर जा रही बस में डिस्क ब्रेक लगाते ही अचानक आग लग गई। सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर ने बस को धीमा करके सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।
बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। जिसके बाद कई लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग लगाई। ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों को जल्दी-जल्दी बस से नीचे उतारा। इसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना कर दिया गया है।