बागपत में भयानक सड़क हादसा हो गया है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया। मौके का भयावह मंजर देख लोग सिहर गए।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसा इतना दर्दनाक था कि गुजर रहे लोगों की भी आंखे नम हो गईं।
बागपत के रटौल क्षेत्र में लहचौड़ा के पास ये दुर्घटना हुई। लोग एक कैंटर से उतर रहे थे तभी पीछे से आए ट्रक ने चारों को कुचल दिया। हादसे में नन्हें और आकिल की जान चली गई जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायल अनवार को रटौल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंटर के मालिक को भी सूचना दे दी है। यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग कहां जा रहे थे लेकिन बताया जा रहा है कि वे ईपीई पर गाड़ियों से डीजल चोरी कर बेचने का काम करते थे। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है।