Bahraich News: बीमार चल रही महिला एक बाबा के यहां झाड़ फूंक करने गई थी। 8 दिन बाबा के यहां रहने के बाद घर वापस लौटने पर उसने बाबा सहित दो लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को सूचित करने के तीसरे दिन उसने आत्महत्या कर ली।
Bahraich News: एक महिला बीमार चल रही थी। किसी ने उसके बेटे को एक बाबा का नाम बताया कि उनके यहां झाड़ फूंक करा लो ठीक हो जाएगी। महिला बाबा के यहां गई। बाबा ने उसे रोक लिया। 8 दिन तक वह बाबा के यहां रही। वहां से लौटने के बाद उसने बताने वाले तथा बाबा समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दिया। इसके तीसरे दिन उसने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले की दरगाह थाना के रहवा गांव के रहने वाली एक महिला मनोरानी 40 वर्ष बीमार रहती थी। काफी दिनों से बीमारी में चलने के कारण पूरा परिवार परेशान था। महिला के बेटे को एक व्यक्ति ने बताया कि श्रावस्ती चौराहे के पास रहने वाले एक बाबा के यहां झाड़ फूंक करा लो वह ठीक हो जाएगी। उनके बताने पर महिला बाबा के यहां पहुंच गई। साबिर नाम के बाबा उसे समय राम अचल के यहां थे। उनके पास वह आठ दिनों तक रही। इसके बाद वापस आई। उसने बाबा और राम अचल को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी। इसके बाद उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरगाह थाने की प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला बाबा के साथ स्वयं रहना चाहती थी। उसको काफी समझाया भी गया था। वह चार बच्चों की मां थी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है, तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।