बहराइच

Bahraich News: बिजली की शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Bahraich News: बहराइच जिले के मिहीपुरवा नगर पंचायत में बिजली की शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में मंगलवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

2 min read
Dec 10, 2024
दुकान का जला सामान

Bahraich News: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा नगर पंचायत में एक कपड़े की दुकान में मंगलवार को बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। सुबह करीब 9 बजे का वक्त रहा होगा। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। सूचना पर पहुंचे दुकान के मालिक ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। जब तक मौके पर दमकल पहुंचता। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।

Bahraich News: बहराइच जिले के नगर पंचायत मिहीपुरवा जरही के रहने वाले रफीक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में कपड़े की दुकान करते थे। प्रतिदिन की भांति सोमवार को वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। मंगलवार की सुबह 9 बजे के आसपास उनके कपड़े की दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रफीक को दी। सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचता तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

पीड़ित दुकानदार बोला- समय से दमकल की गाड़ी पहुंचती तो बच सकता था कुछ सामान

अग्निकांड पीड़ित रफीक ने बताया कि दुकान में करीब 8 लाख के सामान का नुकसान हुआ है। वैवाहिक कार्यक्रम का सीजन चल रहा था। इसलिए माल भी अधिक मंगवा लिया था। यदि समय से दमकल की गाड़ी पहुंच जाती तो कुछ सामान बच जाता। उसने कहा कि दुकान में रखा कपड़े के साथ दुकान में लगे फर्नीचर बिजली की वायरिंग सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए। राजस्व कर्मचारियों ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।

Published on:
10 Dec 2024 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर