Bahraich News: बहराइच शहर के दरगाह क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में दीपावली की रात में अचानक आग लग जाने से लाखों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Bahraich News: बहराइच जिले के दरगाह स्थित एक्सिस बैंक में दीपावली की रात अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण कंप्यूटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है। लाखों रुपए के नुकसान होने की संभावना लोग व्यक्त कर रहे हैं।
Bahraich News: बहराइच शहर के डिगिहा स्थित एक्सिस बैंक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रोशनदान और खिड़कियों से आग तेज लपटे देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण बैंक के कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए हैं। आसपास के लोग बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जाता रहे हैं। बैंक कर्मी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं।
बहराइच जिले के दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। जांच के बाद नुकसान और आग लगने के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।