बहराइच

Bahraich News: लखनऊ के युवक ने घाघरा पुल पर स्कॉर्पियो खड़ी कर फोन पर बात करते-करते घाघरा नदी में लगा दी छलांग

Bahraich News: लखनऊ के रहने वाले एक युवक ने बहराइच जिले के जरवल रोड में स्थित घाघरा पुल पर पहुंचा। स्कॉर्पियो गाड़ी पुल पर खड़ी कर किसी से बात करते-करते छलांग लगा दी। जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस का कहना है कि युवक को छलांग लगाते किसी ने देखा नहीं है। घाघरा पुल से गाड़ी पर्स और मोबाइल बरामद हुआ है।

2 min read
Nov 12, 2024
घाघरा नदी में युवक की तलाश करते पुलिस और गोताखोरों की टीम

Bahraich News: लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो गाड़ी मोबाइल और पर्स घाघरा घाट पुल पर मिला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। बताया जा रहा है, कि वहां पहुंचने के बाद उसने किसी से फोन पर बातचीत भी किया है। गाड़ी पुल पर खड़ी होने के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। तब जाकर पुलिस को इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पहुंचे जरवल रोड थाना प्रभारी ने जाम हटवाकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। अभी तक उसे व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका है।

Bahraich News: लखनऊ के सराय अलीपुर काकोरी के रहने वाले सत्येंद्र सिंह 42 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह अपनी गाड़ी से सोमवार को बहराइच जिले के जरवल रोड स्थित संजय सेतु घाघरा घाट पर पहुंचे गाड़ी खड़ी कर दी। बताया जाता है कि उसने किसी से फोन पर बात किया। इसके बाद घाघरा नदी में कूदने की जानकारी देते हुए छलांग लगा दी। हालांकि पुलिस की माने तो उसे नदी में कूदते हुए किसी ने देखा नहीं है। स्कॉर्पियो गाड़ी, मोबाइल और पर्स मिलने के बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है। कि उक्त व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी है। गाड़ी पुल पर खड़ी होने के कारण दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। यात्रियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों ने स्कार्पियो गाडी को पुल से हटवाकर आवागमन बहाल करवाया।

थानाध्यक्ष बोले- छलांग लगाते किसी ने देखा नहीं

इस संबंध में थानाध्यक्ष जनरल रोड बृज प्रसाद का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घाघरा नदी में गोताखोरों की मदद से रेश्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। युवक नदी में डूबा है। या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मंगलवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्योंकि उस व्यक्ति को किसी ने छलांग लगाते हुए देखा नहीं है। गाड़ी और पर्स तथा मोबाइल बरामद होने से सिर्फ संभावना लगाई जा रही है।

Updated on:
12 Nov 2024 10:19 am
Published on:
12 Nov 2024 10:10 am
Also Read
View All

अगली खबर