
कोतवाली देहात फाइल फोटो
Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 4 वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। जब वह शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसे डांट कर भगा दिया गया। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है। लेकिन चर्चा है कि आरोपी प्रधान प्रतिनिधि एक दूसरे मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया है।
Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत के रहने वाले रानू शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं धमकी देने के आरोप मे उसके भाई सुशील शुक्ला और बहनोई जितेंद्र पांडेय को भी आरोपी बनाया गया है। रानू शुक्ला उक्त ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बताया जा रहा है। युवती का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि रानू शुक्ला ने पहले उसे शादी के झांसे मे लिया। जिसके बाद चार वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। लेकिन जब बात शादी करने की आई तो आनाकानी करने लगे। शादी करने से मना कर दिया। वहीं समझौता करने के नाम पर बीते 8 नवंबर को भी लखनऊ ले जाकर पूरी रात शारीरिक शोषण करते रहे। दूसरे दिन 9 नवंबर को शादी करने के लिए साफ तौर से इनकार कर लाकर गोंडा के कोतवाली देहात के गेट पर सुबह 11 बजे छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने की बात पर प्रधान प्रतिनिधि के भाई और उसके रिश्तेदार भी उसको मारने-पीटने की धमकी देते हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
Updated on:
11 Nov 2024 08:23 pm
Published on:
11 Nov 2024 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
