
दुर्घटना के बाद जुटे लोग
Bahraich News: बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में महिला और उसके पोते की मौत हो गई। जबकि महिला के बड़े बेटे और एक अन्य पोते ने जिला अस्पताल में अंतिम सांस लिया। एक ही परिवार के चार लोगों के मौत की सूचना गांव पर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम फैल गया। रविवार को जब अंतिम संस्कार के लिए लोग ले जाने लगे। तो गांव के हर किसी व्यक्ति की आंखों से आंसू छलक पड़े।
Bahraich News: बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के गांव पुजारी पुरवा की रहने वाली मालती देवी 70 वर्ष की बहन रिसिया थाना के गांव समसा तरहर गांव में रहती है। छठ पूजा को लेकर मालती देवी अपने बड़े बेटे और दो नाती को लेकर बहन के घर गई हुई थी। छठ पूजा के बाद शनिवार को वह एक बाइक पर सवार होकर अपने घर मटेरा जा रही रही थी। रिसिया थाना क्षेत्र के गोदनी बसाही गांव के पास सरिया मिल फैक्ट्री के सामने नानपारा की ओर से आलू लादकर बलरामपुर जा ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें मालती देवी 70 वर्ष तथा उसके 12 वर्षीय नाती आदित्य की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मालती के बेटे गुलाब 40 वर्ष और उसका बेटा आशीष 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज शुरू होते ही गुलाब 40 वर्ष की मौत हो गई। जबकि देर शाम लखनऊ के लिए रेफर किए गए बेटे की भी मौत हो गई। एक ही घर से जब चार अर्थी निकली तो गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।
बहराइच जिले के रिसिया थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि सभी मृतक मटेरा क्षेत्र के हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
Published on:
10 Nov 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
