
सेना का टैंक
Army tank: यूपी के अंबेडकर नगर जिले में हवाई अड्डा के सामने योगा पार्क में 1971 के दशक का सेना का टैंक स्थापित किया गया है। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। टैंक के किनारे खड़े होकर लोग सेल्फी ले रहे हैं। टैंक स्थापित होने के बाद पार्क में धीरे-धीरे देखने वालों की भीड़ बढ़ रही है। अधिकांश लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी नजदीक से सेना के टैंक को नहीं देखा था। पहली बार इस टैंक को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हालांकि टैंक स्थापित होने से पार्क के खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।
Army tank: अंबेडकर नगर जिले के हवाई अड्डा के सामने योगा पार्क में सेना का टैंक स्थापित होने से पार्क की खूबसूरती बढ़ गई है। शनिवार को योगा पार्क में टैंक स्थापित किया गया। टैंक स्थापित होने के बाद उसे देखने वालों की भीड़ जुटने लगी। यह पहला अवसर था। जब लोगों ने अपने जिले में सेना का टैंक स्थापित होते देखा। टैंक को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। युवा लोग टैंक पर चढ़कर और उसे छूकर सेल्फी ले रहे थे। उसके बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट करने की होड़ सी लगी है। शनिवार को पुणे से इसे विशेष वाहन से लाया गया। इसका वजन करीब 36 टन बताया जा रहा है।
वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान इस टैंक का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी- 55 टैंक के कारण पाकिस्तान सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था।
Published on:
10 Nov 2024 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
