यूपी के बहराइच में हुई हिंसा मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। 29 हेड कांस्टेबल और सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ने हरदी और राम गांव थाने के 29 हेड कांस्टेबल और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर इनके स्थान पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।
एसपी वृंदा शुक्ला ने महराजगंज बवाल के दो हफ्ते बाद बड़ी कार्रवाई की है। रामगांव व हरदी थाने में तैनात 5- 5 मुख्य सिपाही व 19 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।यह सभी लंबे समय से दोनों थानों पर जमे थे। महाराजगंज बवाल के बाद जिले की पुलिस की छवि धूमिल करने में इनकी लचर भूमिका मुख्य वजह रही है। वहीं, उनके एक्शन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने हरदी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी पन्ने लाल, मैनेजर गौड़, वीरभद्र सिंह, उमा शंकर सिंह, कार्तिकेय गौड़, सिपाही रूपेश कुमार कुशवाहा, अश्वनी राज, सुरेन्द्र कुमार, विशाल वर्मा, परमेश मौर्य, श्रीराम साहनी, सुभाष कुमार, सोनू कुमार, नितेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। महाराजगंज बवाल में रामगांव थाने के तैनात सिपाहियों की भी कर्तव्य परायणता में शिथिलता व लापरवाही नजर आई है। एसपी ने रामगांव थाने में तैनात मुख्य आरक्षी सच्चिदानंद, शमसेर, लालचंद्र यादव, शैलेश कुमार यादव, अर्जुन प्रसाद मौर्य, सिपाही अमित कन्नौजिया, राम सेवक सोनकर, इंद्रेश यादव, सुरेश कुमार गौड़, महेंद्र सोनकर, अमरेन्द्र गुप्ता, अतुल कुमार पांडेय, विवेक सिंह, आयुष कुमार, सोनू कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।पुलिस लाइन में तैनात 29 सिपाहियों को दोनों थानों में नई तैनाती दी गई है। दीपावली के पर्व के बावजूद एसपी का बड़ा कदम माना जा रहा है। आशंका है कि अभी इससे ज्यादा दोनों थानों पर तैनात दरोगाओं व मुख्य सिपाहियों, सिपाहियों की ओवरहालिंग के आसार हैं।