बहराइच

Bahraich News: नानपारा- लखीमपुर हाईवे के किनारे झाड़ियां से आ रही रोने की आवाज, वहां पहुंच कर देखा तो दंग रह गए लोग

Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा- लखीमपुर हाईवे के किनारे झाड़ियां से रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने जाकर देखा तो वह दंग रह गए। फिर पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Oct 07, 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में बच्ची को लिए महिला मौजूद पुलिस और ग्रामीण

Bahraich News: बहराइच जिले में एक कलयुगी की मां की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई। बेटी को जन्म देने के बाद प्लास्टिक के बोरे में भरकर हाईवे के किनारे झाड़ियां में फेंक दिया। लेकिन जिसकी रक्षा भगवान स्वयं करते हैं। उसे कोई नहीं मार सकता है। राहगीरों ने जब झाड़ियां से रोने की आवाज सुनी तो उन लोगों ने नजदीक जाकर देखा। तो दंग रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

Bahraich News: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा- लखीमपुर हाईवे के पास एक मंदिर से थोड़ी दूर स्थित पर सड़क के किनारे झाड़ियां से रोने की आवाज आ रही थी। आसपास के लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो प्लास्टिक के बोरे में लिपटी एक नवजात बच्ची रो रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। तब तक पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने एक महिला की मदद से मासूम बच्ची को मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के बाद बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

नवजात को महिला अस्पताल के शिशु वार्ड भेजा गया

यह घटना रविवार के दोपहर की है। डॉक्टर के मुताबिक 4 से 5 घंटे पहले बच्ची का जन्म हुआ है। आसपास के लोग काफी संख्या में बच्ची को देखने के लिए अस्पताल भी पहुंच गए। उसी में से कुछ लोग बच्ची को गोद लेने की बात पुलिस से कह रहे थे। लेकिन पुलिस ने बिना लिखा पढ़ी के कोई भी बात बोलने से इनकार कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे महिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भेज दिया गया है। डॉक्टर के मुताबिक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

Published on:
07 Oct 2024 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर