Bahraich News: लखनऊ- गोंडा रेल प्रखंड पर जरवल रोड कस्बा के पास दो महिलाओं की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। जिससे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bahraich News: लखनऊ- गोंडा रेल प्रखंड पर जरवल रोड कस्बा के पास सुबह नित्य क्रिया के लिए दो महिलाएं रेलवे ट्रैक पारकर उस पार गई थी। वापस लौटते समय अचानक ट्रेन आ जाने के कारण दोनों महिलाओं की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो परिवार के लोगों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Bahraich News: बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में रेलवे लाइन के समीप बसे झुकिया गांव के पास एकलव्य महाविद्यालय के सामने ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह दोनों महिलाएं रेलवे ट्रैक के उस पार शौच के लिए गई थी। वापस लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में ट्रेन से कटकर शहजहां बानो पत्नी मोहम्मद अनीस और सलमा पत्नी निजामुद्दीन रेल पटरी के समीप रहती थीं। सुबह लगभग 10 बजे ये महिलाएं रेल लाइन पार कर शौच के लिए खेत की ओर गई थीं। वापस लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। हादसे की जानकारी होने पर जरवल रोड पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने महिलाओं की पहचान करवाई। इसके बाद शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिलाओं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि जब से इलेक्ट्रिक ट्रेन चल गई है। तब से बहुत आवाज नहीं आती है। उनका कहना है कि ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई होगी। जिससे दोनों महिलाएं हादसे का शिकार हो गई।