बहराइच

UP Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी 2, 3,4,5 जुलाई को इन जिलों में बहुत भारी बारिश IMD alert

UP Rains: मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए 2, 3, 4, 5 जुलाई को यूपी के इन जिलों में बहुत भारी बारिश चेतावनी जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

less than 1 minute read
Jul 01, 2024
बारिश की सांकेतिक फोटो

UP Rains: यूपी में मानसून तेजी से सक्रिय हो गया है। अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान 40 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 85.6 सेण्टीमीटर बारिश औरय्या में दर्ज की गयी। मौसम विभाग ने 2, 3, 4, 5, जुलाई को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के इन 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

UP Rains: यूपी में मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार की शाम ताजा अपडेट जारी करते हुए पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। तापमान की बात करें तो तीन से चार डिग्री की गिरावट बीते 24 घंटे में दर्ज की गई है। यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 37.5 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया। हालांकि दिन में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे।IMD alert: इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्टयूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादा रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाके।

Published on:
01 Jul 2024 08:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर