mp news: सांप के काटने से इंसान की मौत होने के मामले अक्सर सामने आते हैं लेकिन इंसान को काटते ही सांप के खुद मर जाने का दुर्लभ मामला मध्यप्रदेश में सामने आया है..।
mp news: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि हैरान कर देने वाला है। यहां एक जहरीले सांप ने एक युवक को डस लिया लेकिन डसने के तुरंत बाद ही सांप खुद तड़प-तड़प कर चंद मिनटों में खुद ही मर गया। सांप के काटने के कारण युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक है। युवक को काटने के बाद सांप के खुद ही मर जाने की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।
हैरान कर देने वाली घटना बालाघाट जिले के खुड़सोड़ी गांव की है जहां रहने वाले सचिन नगपुरे नाम के युवक को खेत में डोंगरबेलिया नामक जहरीले सांप ने काट लिया था। सचिन ने बताया कि वो खेत पर गया था और तभी अचानक उसका बांया पैर सांप के ऊपर पड़ गया जिसके कारण सांप ने उसे काट लिया। लेकिन काटने के तुरंत बाद सांप खुद ही तड़पने लगा और मिनटों में ही तड़प-तड़प कर मर गया। सचिन ने तुरंत घरवालों को सांप के काटने के बारे में बताया जिसके बाद परिजन मरे हुए सांप और सचिन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां सचिन का इलाज चल रहा है और उसकी हालत ठीक है।
सचिन नगपुरे का कहना है कि वो बीते कई साल से अलग अलग पेड़ की लकड़ियों से मंजन कर रहा है हो सकता है कि इसी कारण उस पर सांप का जहर नहीं चढ़ा और सांप खुद ही मर गया। वहीं फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी का कहना है कि किसी इंसान को काटकर सांप के मर जाने की घटना अति दुर्लभ है। उन्होंने बताया कि डसने के बाद हो सकता है कि सांप पलटा हो और उसकी जहर की थैली फट गई हो इसलिए सांप की मौत हुई होगी।