जिले के शासकीय शालाओं में मंगलवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। ग्रीष्मकाल के अवकाश के बाद मंगलवार को फिर से स्कूल प्रारंभ हो गए। इस दौरान सभी शालाओं में बच्चों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया। सांसद भारती पारधी सीएम राइज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। […]
जिले के शासकीय शालाओं में मंगलवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। ग्रीष्मकाल के अवकाश के बाद मंगलवार को फिर से स्कूल प्रारंभ हो गए। इस दौरान सभी शालाओं में बच्चों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया। सांसद भारती पारधी सीएम राइज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। जबकि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भरवेली के प्राथमिक शाला में नव प्रवेशित बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया।
बालाघाट. जिले के शासकीय शालाओं में मंगलवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। ग्रीष्मकाल के अवकाश के बाद मंगलवार को फिर से स्कूल प्रारंभ हो गए। इस दौरान सभी शालाओं में बच्चों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया। सांसद भारती पारधी सीएम राइज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। जबकि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भरवेली के प्राथमिक शाला में नव प्रवेशित बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया।
भरवेली में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बच्चों से दुलार पूर्वक जाना कि दो माह के बाद फिर से स्कूल आने का मन किया या नहीं। साथ ही उन्होंने गर्मियों में बिताए दिनों के बारे में भी चर्चा की। यहां कक्षा 5 वीं के छात्र चाहत ने माखनलाल चतुर्वेदी की लोकप्रिय कविता पुष्प की अभिलाषा सुनाई। साथ ही पहली कक्षा के नन्हे छात्र नंदू से भी स्कूल के बारे में जाना और दुलार दिया। वहीं सभी स्कूली बच्चों को नए स्कूल बैग, किताबों का वितरण किया गया। सामग्री पाकर बच्चे खुश नजर आए। छात्रों ने अपने हाथों से बनाए पुष्पगुच्छ से कलेक्टर डॉ. मिश्रा व डीपीसी डॉ. महेश शर्मा का स्वागत किया।
बच्चों के साथ अधिकारियों ने किया भोजन
कलेक्टर डॉ मिश्रा, डीईओ एके उपाध्याय, डीपीसी डॉ. शर्मा व अन्य अधिकारियों नें स्कूली बच्चो के साथ मध्याह्न भोजन भी किया। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने भोजन के बाद रसोइयों से मध्याह्न भोजन के मेन्यू और बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जाना।
सीएम राइज विद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव
शहर के सीएम राइज विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद भारती पारधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। विद्यालय की परंपरा अनुसार संगीत व वादन शिक्षक अभिजीत सिंह ठाकुर व मयंक बसेने के निर्देशन में छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संस्था प्राचार्य डॉ. युवराज रहांगडाले ने कहा कि सीएम राइज विद्यालय सीएम की परिकल्पना को साकार कर रहा है। शिक्षण सत्र के प्रारंभ होने पर इस विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतार लगी है। सासंद भारती पारधी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक सत्र का प्रथम दिवस यादगार होता है। जिस प्रकार अर्जुन ने चिडिय़ा के आंख को लक्ष्य रुप में साधा ठीक उसी प्रकार आप भी लक्ष्य का निर्धारण कर उसकी प्राप्ति के लिए परिश्रम करें और सफल हो।
माध्यमिक विभाग उत्कृष्ट विद्यालय का सीएम राइज में हुआ संविलियन
संस्था प्राचार्य डॉ. राहंगडाले ने पूर्व से इस विद्यालय का अंग रहे वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम से उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित माध्यमिक शाला के विलय की शासनादेश अनुसार घोषणा की। इस अवसर पर सहायक संचालक जीडी नायक, सहायक संचालक सीएस मेरावी, जिला परियोजना अधिकारी आरपी श्रीवास्तव, जिला व्यावसायिक समन्वयक गुलाब टेंभरे, प्रधानपाठक माध्यमिक विभाग पीएल उके, प्रधानपाठक प्राथमिक विभाग रश्मि बिसेन सहित अन्य मौजूद रहे।