16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पकड़ाया सबसे बड़ा नक्सली डंप, आधुनिक हथियार-विस्फोटक समेत लाखों रुपए जमीन में गढ़े मिले

Naxalite Arms Dump Uncovered : बालाघाट में जारी एंटी नक्सल मूवमेंट के बीच पहली बार इतनी भारी मात्रा में नक्सली डंप मिला है। जमीन में छिपे मिले आधुनिक हथियार, विस्फोटक और लाखों रुपए। सरेंडर करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने ये जखीरा बरामद किया है।

2 min read
Google source verification
Naxalite Arms Dump Uncovered

Photo Source- Patrika

Naxalite Arms Dump Uncovered :मध्य प्रदेश के बालाघाट में चल रहे एंटी नक्सल मूवमेंट की कार्रवाई के बीच पुलिस को नक्सलियों द्वारा किया गया अबतक का सबसे बड़ा डंप हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि, सरेंडर करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर ये नक्सली डंप बरामद हुआ है।

जंगल में अलग-अलग जगहों पर जमीन में आधुनिक हथियार, विस्फोटक और नगद रुपए छिपाकर रखे गए थे। इनमें सेमीऑटोमैटिक रायफल, ग्रेनेड लांचर, कारतूस, डेटोनेटर जैसे कई हथियार मिले हैं।

आधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद

बालाघाट में पिछले दिनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस को ये नक्सली डंप बरामद करने में कामियाबी मिली है। पुलिस ने सेमीऑटोमैटिक रायफल, ग्रेनेड लांचर, कारतूस, डेटोनेटर जैसे अन्य हथियार बरामद किये हैं।

बॉक्स में छिपे रखे मिले लाखों रूपए

इसके अलावा मेडिकल किट, बारूद, विस्फोटक जैसी सामग्री भी जब्त की है। साथ ही साथ जमीन में डंप करके रखे गए 11 लाख 57 हजार रुपए केश भी जब्त किए गए हैं।

11 दिसंबर को लिखा गया स्वर्णिम अध्याय

बता दें कि, बीते 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश ने एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है। सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने बालाघाट में आखिरी 2 नक्सली, जिनमें दीपक उइके और रोहित ने भी सरेंडर कर दिया। इसी के साथ मध्य प्रदेश नक्सल मुक्त राज्य बन गया।

'बालाघाट से लाल सलाम को आखरी सलाम'- सीएम मोहन

उस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा था कि, 42 दिनों में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन में ऐतिहासिक रूप से 7 करोड़ 75 लाख के इनामी 42 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। मध्य प्रदेश की धरती से पुलिस अधिकारी - कर्मचारियों के अदम्य साहस और बलिदान से बालाघाट से लाल सलाम को 11 दिसंबर को आखरी सलाम कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग