जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत पौनिया में नल-जल योजना शुरु हो गई है। विद्युत विभाग ने विद्युत कनेक्शन को जोड़ दिया है। जिसके बाद नल-जल योजना शुरु हुई। 21 दिनों बाद ग्रामीणों के घरों में नलों से पानी पहुंचा है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बालाघाट. जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत […]
जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत पौनिया में नल-जल योजना शुरु हो गई है। विद्युत विभाग ने विद्युत कनेक्शन को जोड़ दिया है। जिसके बाद नल-जल योजना शुरु हुई। 21 दिनों बाद ग्रामीणों के घरों में नलों से पानी पहुंचा है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बालाघाट. जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत पौनिया में नल-जल योजना शुरु हो गई है। विद्युत विभाग ने विद्युत कनेक्शन को जोड़ दिया है। जिसके बाद नल-जल योजना शुरु हुई। 21 दिनों बाद ग्रामीणों के घरों में नलों से पानी पहुंचा है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बिजली बिल जमा नहीं होने के चलते विद्युत विभाग ने 20 दिन पहले ही विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की थी। पत्रिका ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया। पंचायत के नल-जल योजना के काटे गए कनेक्शन को जोड़ा। जिसके बाद ही यह योजना शुरु हो पाई है।
जानकारी के अनुसार तीन हजार से अधिक आबादी वाले पौनिया गांव मेंं पिछले 20 दिनों से नल-जल योजना बंद थी। पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे थे। बारिश में भी ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। विद्युत विभाग ने बिल जमा नहीं होने के कारण नल-जल योजना के कनेक्शन को विच्छेद कर दिया था। जिससे पंचायत में 3000 से अधिक आबादी के लोगों को पिछले 20 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। पौनिया के ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना से उन्हें पानी नहीं मिलने पर काफी परेशान होना पड़ा। दूर से ढोकर पानी लेकर आना पड़ता था। गांव में पीने युक्त पानी का सिर्फ एक ही हैंडपंप है, वो भी गांव से दूर है। ग्राम की महिलाएं सुबह उठकर पानी के लिए जद्दोजहद करती थी। सिर पर बर्तन रखकर महिलाएं हैंडपंप से पानी लाती थी। लेकिन नल-जल योजना के फिर से शुरु होने पर इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। उल्लेखनीय है कि गांव की आबादी 3 हजार के ऊपर है। जहां पर 350 नल-जल कनेक्शन धारी है।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत पौनिया में 79.74 लाख रुपए की लागत से नल-जल योजना तैयार की गई है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। 14 अप्रेल को योजना पंचायत को हैंडओवर की गई है। जिसके बाद पंचायत ही इसका संचालन कर रही है।
-बीएल उईके, कार्यपालन यंत्री पीएचई
विद्युत विभाग ने नल-जल योजना को कनेक्शन जोड़ दिया है। जिसके बाद योजना फिर से शुरु हुई है। ग्रामीणों को नल से पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। आगे भी ग्रामीणों को निर्बाध रुप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
-गीता लक्ष्मण भलावी, सरपंच, ग्रापं पौनिया