30 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, जिलाध्यक्ष कावरे ने दी शुभकामनाएं
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और जिला नेतृत्व के आह्वान पर हर घर तिरंगा यात्रा 10 से 14 अगस्त तक निकाली जानी है। इसी तरह 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों पर तिरंगा फहराना। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों, युद्ध स्मारकों और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पांजलि अर्पित करना। युद्धवीरों, शहीदों, देश की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मियों के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया जाना है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकालना इत्यादि आयोजनों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा नगर मंडल की एक कामकाजी बैठक पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्यातिथ्य, प्रभारी संजय खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, नपाध्यक्ष भारती सिंह ठाकुर के विशेषातथ्यि, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरतजीत सिंह ठाकुर और नगर अध्यक्ष राकेश सेवईवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रात कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ इच्छा शक्ति एवं निर्णायक नेतृत्व, सेना का शौर्य एवं पराक्रम तथा देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से आपरेशन सिन्दूर पूर्णत: सफल रहा। यह मोदीजी के नेतृत्व में नया समृद्धशाली, शक्तिशाली एवं आत्मनिर्भर भारत है, सभी को इस पर गर्व है।
इस अवसर पर नगर के प्रबुद्धजनों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत-सत्कार अभिनंदन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इनमें राजेश गंगवानी, संतोष सोनवाने, मोहम्मद अली, सुनिल अग्रवाल, पहलाज गंगवानी, तपन खां, भोले भाई, सपन खां, सुमित चौरे सहित 30 लोग भाजपा में शामिल हुए।