बलिया

Ballia News: तीन बच्चों की मां के लिए दो प्रेमियों में टकराव, एक ने दूसरे को मारी गोली

तीन बच्चों की मां के लिए एक प्रेमी ने दूसरे को गोली मार दी। प्रेमिका की शर्त थी कि अगर मुझे हमेशा के लिए पाना चाहते हो तो दूसरे को रास्ते से हटा दो। इस घटना से हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
May 29, 2025
ballia news

बलिया जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां पर तीन बच्चों की मां के लिए एक प्रेमी ने दूसरे को गोली मार दी। प्रेमिका की शर्त थी कि अगर मुझे हमेशा के लिए पाना चाहते हो तो दूसरे को रास्ते से हटा दो। इस घटना से हड़कंप मच गया।


जानकारी के मुताबिक ये घटना बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां शिवजी गुप्ता नामक व्यक्ति पर रोहित चंद्र पांडे और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि शिवजी गुप्ता इस हमले में बाल-बाल बच गए।

मामले पर पुलिस ने दी जानकारी

एसपी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बेदुआ इलाके में रहने वाली तीन बच्चों की मां और नर्तकी सोनी के दो पुरुषों से प्रेम संबंध थे। शिवजी गुप्ता और अपराधी प्रवृत्ति का रोहित पांडे हैं, लेकिन सोनी ने रोहित को शिवजी पर हमला करने के लिए भड़काया, जिसके बाद रोहित ने अपने साथियों संग मिलकर शिवजी पर फायरिंग कर दी।


घटना के बाद जब पुलिस ने रोहित पांडे और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रोहित के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित पांडे और नर्तकी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Published on:
29 May 2025 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर