बलिया

Ballia News: बलिया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पूर्व चेयरमैन से मांगी गई 10 करोड़ की रंगदारी

Ballia News: यूपी के बलिया जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पूर्व चेयरमैन से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह रंगदारी चिट्ठी के जरिए मांगी गई है।

less than 1 minute read
Dec 02, 2024
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष

Ballia News: बलिया जिले के भाजपा नेता नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्त से बिश्नोई गैंग के नाम पर दस करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी चिट्ठी के जरिए मांगी गई है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व चेयरमैन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ballia News : बलिया जिले के बेल्थरारोड नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन रेनू गुप्ता के पति दिनेश गुप्त के पते पर डाक विभाग से 29 नवम्बर को एक चिट्ठी आई। जिसमें बिश्नोई एम गैंग का जिक्र करते हुए धंधे के लिए दस करोड़ तत्काल देने की मांग की गई है। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। इस सम्बंध में पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्त ने बताया कि 29 नवम्बर को मैं लखनऊ से आया तो मुझे डाक विभाग से पोस्टमैन ने पीले रंग के लिफाफे में एक चिट्ठी दिया। जिस पर किसी डाकघर का नाम नहीं लिखा है। सिर्फ दस रुपये का रसीदी टिकट लगा है। चिट्ठी में भेजने वाले का नाम हरेंद्र सिंह और पता जीकेपी लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि मुझे धंधे में दस करोड़ रुपये चाहिए जल्दी। एल विश्नोई एम गैंग। गुप्त ने कहा कि मैंने थाने को तत्काल सूचित कर दिया था। 30 नवम्बर को लिखित रूप में भी सूचना दे दिया है।

प्रभारी निरीक्षक बोले- नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर केस दर्ज

Ballia News : इस सम्बंध में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि पूर्व चेयरमैन की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। पुलिस के उच्चाधिकारी इस मामले को लेकर सतर्क हैं।

Published on:
02 Dec 2024 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर