बैरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक लगभग 34 वर्षीय महिला का सिरकटा नग्न शव बरामद हुआ। घटना चांद दीयर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बकुल्हा नई बस्ती मार्ग की बताई जा रही है।
Ballia Crime: बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक लगभग 34 वर्षीय महिला का सिरकटा नग्न शव बरामद हुआ। घटना चांद दीयर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बकुल्हा नई बस्ती मार्ग की बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की, लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला है और उसका कुछ हिस्सा डिकंपोज भी हो चुका है। प्राथमिक जांच में शव एक से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त और घटना की जांच में जुटी हुई है।