बलिया

परिवार ने अपहरण का दर्ज कराया मुकदमा, SP ऑफिस पंहुचा पीड़ित, बोला- पत्नी को बता कर गया था 

Ballia News: बालियां में अजय तिवारी के अपहरण की घटना से पूरा इलाका तनाव में था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही था। पुलिस पर प्रेशर इतना था कि एसपी को तत्कालीन थाना प्रभारी सुखपुरा रामायाण सिंह को हटाना भी पड़ा था। अब अजय खुद पुलिस के पास पहुंचे और चौंकाने वाला खुलासा किया। 

less than 1 minute read
May 13, 2025

Ballia Kidnapping News: 03 मई 2025 यानि शनिवार की देर रात बदमाश दर्जनों की संख्या में अजय तिवारी के घर पर हमला कर दिए। उन्होंने तांडव करते हुए घर के परिवार के साथ मरपीट करना शुरू कर दिया। अजय तिवारी की पत्नी को मारा और उनके बेटे मृत्यंजय को भी पीटा।

इसके बाद अजय तिवारी गायब हो गए। परिजनों ने सुखपुरा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की तहकीकात करनी शुरू की।  12 मई 2025 यानी  सोमवार को अजय तिवारी स्वयं एसपी ऑफिस पहुंच गए।

कहां थे अजय तिवारी ? 

यह घटना वास्तव में अपहरण नहीं थी, बल्कि वो स्वेच्छा से घर से चले गए थे। अजय कुमार तिवारी ने बताया कि 30 अप्रैल को उनके पुत्र महामृत्युंजय तिवारी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हुई मारपीट की घटना से वे काफी आहत थे। इसी मानसिक तनाव के कारण, तीन मई की रात एक से दो बजे के बीच उन्होंने अपनी पत्नी को सूचित कर घर छोड़ दिया।

बक्सर से पहुंचे बालियां 

वे पैदल ही खेतों के रास्ते बरवां से बलिया, फिर गंगा नदी के किनारे होते हुए जमनिया-चंदौली बॉर्डर तक पहुंच गए। 11 मई को उन्हें यह सोचकर चिंता हुई कि परिवारवाले बहुत परेशान हो रहे होंगे, इसलिए उन्होंने जमनिया से ट्रेन पकड़ी और बक्सर लौटे। वहां से ऑटो लेकर बलिया पहुंचे।

परिजनों ने दी मुकदमे की जानकारी 

बलिया पहुंचने के बाद उन्होंने नारायणपाली सहित कई परिचितों से मुलाकात की। उन्हीं में से कुछ ने उन्हें बताया कि उनके परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका में मुकदमा दर्ज कराया है। यह जानकर वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।

Also Read
View All

अगली खबर