CG Crime: मंदिर से लगभग एक किमी की दूरी पर बाथरूम के लिए रूके थे, उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति आए, तीनों का चेहरा काला स्कार्प से ढका था। तीनों डरा धमका कर पूछताछ करने लगे।
CG Crime: बाइक से सियादेवी मंदिर दर्शन करने गए पति पत्नी को तीन नकाबधारियों ने रोक कर 22 हजार रुपए के जेवरात समेत 3 हजार रुपए लूट लिया। गुरुर पुलिस ने तीनों अज्ञात नकाबधारियों के खिलाफ धारा 3(5), 309(4) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता मनीष पटेल ने बताया कि 17 जून को पत्नी पुष्पा देवी पटेल के साथ मोटर साइकिल से इलाज कराने गांव से डॉक्टर के पास बालोद आए थे।
इलाज के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आने में देर लगेगा, कहने पर हम दोनों मोटर साइकिल से सियादेवी मंदिर नारागांव गए। दर्शन कर वापस बालोद के लिए निकले। मंदिर से लगभग एक किमी की दूरी पर बाथरूम के लिए रूके थे, उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति आए, तीनों का चेहरा काला स्कार्प से ढका था। तीनों डरा धमका कर पूछताछ करने लगे।
एक व्यक्ति ने अपने हाथ में चाकू रखा था। दो व्यक्ति डंडा रखे हुए थे। तीनों ने डरा धमका कर पत्नी के पहने हुए गले में सोने के मराठी माला, जिसमें 2 नग सोने का लॉकेट एवं कान में पहने 2 नग सोने का टॉप्स को छीन लिया। मेरे पास रखी नगदी 3000 रुपए को भी छीनकर भाग गए।