CG News: बालोद में विभिन्न धाराओं और पाक्सो एक्ट के प्रकरण में एक आरोपी फरार था, जिसके लिए पूर्व में थाना बालोद से टीम बनाकर ललितपुर, जाखलौन उत्तर प्रदेश में दबिश दी लेकिन आरोपी फरार होकर घूम रहा था।
CG News: बालोद जिला पुलिस को 4 साल से फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पकड़ने में सफलता मिली। थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय के मुताबिक थाना बालोद में विभिन्न धाराओं और पाक्सो एक्ट के प्रकरण में एक आरोपी फरार था, जिसके लिए पूर्व में थाना बालोद से टीम बनाकर ललितपुर, जाखलौन उत्तर प्रदेश में दबिश दी लेकिन आरोपी फरार होकर घूम रहा था। आरोपी अपना नाम बदलकर रह रहा था, जिसके चलते उसे पकड़ नहीं पा रहे थे। आखिरकार टीम ने उसे पकड़ ही लिया।
बता दें कि एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद को निर्देशित कर एक विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी की पतासाजी के लिए टीम रवाना की गई।
टीम ने स्थानीय थाना में जाकर संपर्क किया और पतासाजी की। उसके संबंध में पता चला कि वह अपने मूल नाम की जगह दीपक नाम बदलकर रह रहा था। उसका असली नाम इकर खान है। उसके पिता का नाम आजाद है।
टीम ने संदेही मानते हुए स्थानीय थाना से संपर्क कर पूछताछ करने थाना लाया। पूछताछ करने पर अपराध करने के पूर्व आरोपी मीरा बांसोड़ के साथ परिचय होने और पीड़िता के साथ बलात्कार करना व बेचने में सहयोग करने की बात स्वीकार की।
इस पर उसे विधिवत गिरतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडे, सहायक उप निरीक्षक धरम भूआर्य, प्रधान आरक्षक योगेश सिन्हा, दुर्योधन यादव शामिल रहे।