BIG Breaking: छत्तीसगढ़ के बालोद में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
BIG Breaking: छत्तीसगढ़ के बालोद में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में 2 मजदूर घायल हुए हैं। यह घटना दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन की है। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों ने दुख जताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक रेलवे लाइन पर दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में थकावट के कारण पांच मजदूर रेलवे पटरी पर बैठ गए और इसी बीच गहरी नींद में चले गए। सुबह करीब 4 बजे जब एक ट्रेन वहां से गुजरी, तो चार मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा इतना भयानक था कि न से कटने के कारण दोनों युवकों के शव कई हिस्सों में बंट चुके थे, जबकि 2 अन्य युवक पटरी के किनारे तड़पते हुए मिले। हादसे की सूचना मिलते ही जब रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बेहद भयावह देखा। आसपास उनका सामान, मोबाइल और बैग बिखरे पड़े थे। जिन्हें दल्लीराजहरा पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड से आए 11 मजदूर दल्लीराजहरा पहुंचे थे और सभी पटरी के सहारे पैदल चलते हुए अपने सामान के साथ आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान थकान की वजह से चार मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए, जबकि बाकी 7 मजदूर उनसे कुछ दूरी पर आगे निकल चुके थे। जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो सोए हुए साथियों को आवाज देकर जगाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही वहां 2 युवकों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई।
कृष्णा राय, उम्र -20 वर्ष, निवासी-लक्ष्मणपुर, थाना-चपचाची, जिला-धनबाद, झारखंड
ढिल्लू राय, उम्र-19 वर्ष, निवासी-लक्ष्मणपुर, थाना-चपचाची, जिला-धनबाद, झारखंड