CG Accident: तेज रफ़्तार कार ट्रक से जा टकराई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।
CG Accident: विगत दिवस सुबह 6 बजे करीब दैहान मोड़ के पास तेज रफ़्तार कार ट्रक से जा टकराई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को राजनांदगांव रेफर किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कार व ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक धनेश्वर ठाकुर निवासी डुंडेरा जो ट्रक चलाते हुए बालोद मार्ग से दल्लीराजहरा की ओर जा रहे थे।
वहीं कार चालक ड्राइवर रूपेश साहू उम्र 18 साल निवासी दल्लीराजहरा कार चलाते दल्लीराजहरा से बालोद मार्ग की ओर आ रहा था। तभी दैहान मोड़ के पास कार चालक को झपकी आई और कार अनियंत्रित होकर ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में रुपेश व उसके साथ साहिल 17 वर्ष निवासी दल्लीराजहरा घायल हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।